• Sat. Apr 19th, 2025

Delhi News : ED की रेड पर मंत्री आतिशी ने कहा- ‘ये CM केजरीवाल को कुचलने की साजिश है…’ बताया छापेमारी में क्या हुआ…

ByIcndesk

Feb 7, 2024
Report By : ICN Network (Delhi News)

राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से आम आदमी पार्टी और केंद्र सरकार के बीच बवाल देखने को मिल रहा है। ED लगातार आप पार्टी के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। बीते मंगलवार को पार्टी के कई बड़े नेताओं के यहां ED ने छापेमारी की। जिसके बाद दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मंगलवार को केंद्र सरकार के पसंदीदा हथियार ED ने आम आदमी पार्टी के कई नेताओं के यहां छापेमारी की। ED ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल निजी सचिव विभव कुमार और पार्टी के सांसद एनडी गुप्ता के घर छापेमारी की। ED की ये कार्रवाई करीब 18 घंटे तक चली।

मंत्री ने दिखाया ED के इतिहास का ऐतिहासिक पंचनामा

मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि हैरानी की बात ये है कि ED के अधिकारियों ने न ही निजी सचिव विभव कुमार और न ही एनडी गुप्ता के घर की तलाशी ली न ही किसी तरह की कोई पूछताछ की और न ही किसी कागजों की जांच पड़ताल की। ये ED के इतिहास में पहली बार होगा किस आधार पर यह छापेमारी की गई इस बात की जानकारी भी अधिकारियों ने नहीं दी। इस दौरान एक पंचनामा दिखाते हुए उन्होंने कहा कि 16 घंटे की रेड खत्म होने के बाद इस पंचनामे में दस्तखत किए गए। इस पंचनामे में केस या ECIR की जानकारी नहीं दी गई। मंत्री ने पंचनामे को ED के इतिहास का ऐतिहासिक पंचनामा बताया।

आगे मंत्री आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री के निजी सचिव विभव कुमार के घर पर 16 घंटे तक छापेमारी की गई। इस दौरान ED के अधिकारी सिर्फ ड्राइंग रूम में ही बैठे रहे और पूरी दुनिया में छापेमारी का तमाशा चलता रहा। ED ने सचिव की दो जीमेल आईडी के अकाउंट का डाउनलोड लिया साथ ही परिवार के लोगों के तीन फोन लिए। अब तो ED ने पूछताछ और तलाशी करने का दिखावा भी नहीं किया। ऐसे में ED ने अपना असली रूप सभी के सामने रख दिया है।

वहीं दूसरी तरफ ED की कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल X पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि उनके पीए के घर ED के 23 अधिकारियों ने 16 घंटे तक छापेमारी की। इस दौरान न ही गहने मिले न ही पैसा और न ही कोई कागजात। ये देश क़ानून और संविधान से चलता है। भारत देश किसी की बपौती नहीं है। ये देश 140 करोड़ लोगों का है। इस किस्म की गुंडागर्दी लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *