Report By : ICN Network
पाकिस्तान में नेशनल असेंबली और प्रांतीय चुनाव के लिए एक साथ वोटिंग चल रही है। मतदान सुबह शुरू हुआ जो शाम 5 बजे तक जारी रहेगा। अनुमान लगाया जा रहा है कल सुबह तक नतीजे आ जायेगे। चुनाव आयोग आधिकारिक तौर पर 9 फरवरी को नतीजों की तस्वीर साफ किया ।
मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं की गई बंद –
पाकिस्तान में। हो रहे चुनाव के दौरान पूरे पाकिस्तान में मोबाइल और इंटरनेट सर्विस बंद है। इमरान खान की पार्टी PTI ने कहा कि यह सरकार की तानाशाही है। लोग अपने पर्सनल वाईफाई पासवर्ड हटा दें ,ताकि जनता इंटरनेट इस्तेमाल कर सकें। बताया जा रहा है इस बीच, अफगान बॉर्डर के करीब तापी पोलिंग बूथ पर तालिबान ने हमला किया है। इसमें 3 महिला एजेंट घायल हुई हैं।
जानिए कितने वोटर है कैसे हो रहे है चुनाव –
पाकिस्तान में 24 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं। इस साल देश में करीब 12.8 करोड़ मतदाता है, जो बैलट पेपर के जरिए वोट डाल रहे हैं। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 336 सीटें हैं। इनमें से 266 पर चुनाव हो रहे हैं, जबकि 70 सीटें रिजर्व 60- महिलाओं के लिए, 10 गैर-मुस्लिमों के लिए हैं। आर्थिक तंगी के बावजूद पिछले 4 चुनावों की तुलना में इस बार का चुनाव में सबसे ज्यादा खर्चीला है। करीब 1 हजार करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं।
पाकिस्तान चीफ इलेक्शन कमिश्नर सिकंदर रजा ने कहा कि हमने गृह मंत्रालय को इंटरनेट सर्विस के संबंध में कोई निर्देश नहीं दिया था। सुरक्षा के हालात की समीक्षा करना एजेंसियों और मंत्रालय का काम है। अगर हम मोबाइल सर्विस खोलने के लिए कहते हैं और कोई आतंकी घटना होती है तो जिम्मेदार कौन होगा?
जेल से इमरान खान ने मेल के जरिए डाला वोट …
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पोस्टल बैलट से वोट डाला है। उनकी पत्नी बुशरा बीबी वोट नहीं डाल सकीं। डॉन न्यूज के मुताबिक जेल में बंद अन्य राजनेताओं ने अडियाला जेल से पोस्टल बैलट के माध्यम से अपना वोट डाला। पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी परवेज इलाही, अवामी मुस्लिम लीग के प्रमुख शेख राशिद और पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने मेल के जरिए वोट डाला।