Report By : Rashid Arif Lucknow (up)
उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र का आज आठवां दिन है सरकार ने भारी भरकम बजट सदन में पेश किया था 7 लाख करोड़ से ज्यादा का बजट सदन में पेश हुए था आज सदन में बजट पर चर्चा होनी है समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव दोपहर में बजट को लेकर सरकार को घेरने का काम करेंगे अखिलेश यादव ने इससे पहले भी सदन में राजपाल महोदय के संबोधन को लेकर बयान दिया था योगी सरकार के दावे हवा हवाई है प्रदेश में कोई नया काम नही हो रहा हैं योगी सरकार का कोई काम भी धरातल पर नजर नहीं आ रहा है सिर्फ कागजों पर काम हो रहा है माना जा रहा है आज अखिलेश यादव बजट चर्चा को लेकर सरकार को घेरने का काम करेंगे उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था हो या महिला सुरक्षा हो किसान बेरोजगार कई मुद्दों के साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव योगी की सरकार को सदन में घेरने का काम करेंग ।
उत्तर प्रदेश सरकार ने 2024-25 का बजट सदन में पेश किया 7 लाख करोड़ से ज्यादा का या बजट है आज बजट पर चर्चा होनी है बजट को लेकर विपक्षी नेताओं के जवाब देने के लिए नेता सदन व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 बजे सदन में सारे सवालों का जवाब देंगे माना जा रहा है कि सदन में बड़ी नोक झोक देखने को मिलेगी एक तरफ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तो वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आमने-सामने चर्चा करेंगे चर्चा के दौरान पूरा सदन जय सियाराम के नारों से गूंजेगा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भी सदन में चर्चा होगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर अपने पुराने तेवर में नजर आएंगे माना जा रहा है आज विधानसभा सत्र का दिन बहुत ही अहम रहने वाला है।