• Fri. Nov 22nd, 2024

दिव्यांग जन सशक्तिकरण मंत्री ने लखनऊ में हुई बैठक, दिव्यांगो के लिए कई फैसले…

Byadmin

Feb 14, 2024 #lucknow, #uttar pradesh
Report By : Rashid Arif Lucknow (up)

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दिव्यांग जन सशक्तिकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने लखनऊ योजना भवन कार्यलय में बैठक की गई। दिव्यांग पर गठित राज्य सलाहकार बोर्ड के अधिकारियों के साथ राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप बैठक कर कई दिशा निर्देश दिए बैठक के बाद राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने बताया उत्तर प्रदेश की योगी सरकार दिव्यांग जनों को 12000 रुपए सालाना भरण पोषण के लिए देती है। वही कुष्ठ रोगियों को सरकार 3000 रुपए महीने देने का काम करती है ।

बैठक में दिव्यांगजनों के हितों को लेकर उठाए गए मुद्दे पर नरेंद्र कश्यप ने बताया,प्रदेश व केंद्र सरकार के द्वारा दिव्यांग जनों के लिए चलाई जा योजनाओं पर विचार विमर्श किया गया वर्ष 2016 में डिसेबिलिटी बिल को लागू किया गया 21 प्रकार के दिव्यांगों को इस बिल में शामिल किया गया दिव्यांगजन अगर गाड़ी खरीदने हैं, तो उनको जीएसटी माफ की जाएगी,जीएसटी फ्री के साथ आरटीओ रजिस्ट्रेशन भी फ्री दसवीं पास वह 50000 रुपए की सालाना इनकम वाले दिव्यांग जनों को मिनिस्ट्री आफ पैट्रोलियम एंड नेचुरल गैस की ओर से गैस की एजेंसी व पेट्रोल पंप खोलने के योग्य माना गया है दिव्यांग जनों के लिए शादी विवाह के अवसर पर 20000 रुपए की सुविधा दी जा रही है दृष्टि बाधित दिव्यांगों को हवाई जहाज में मुक्त यात्रा मिलेगी।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *