• Wed. Mar 12th, 2025

कानपुर में 110 परीक्षा केंद्रों पर 50 हजार से अधिक परीक्षार्थी देंगे पुलिस भर्ती का EXAM…

Byadmin

Feb 17, 2024 #EXAM, #kanpur, #latest news
Report By : ICN Network (kanpur)
कानपुर में पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर कमिश्नरेंट पुलिस बेहद अलर्ट है। केंद्रों की सुरक्षा से लेकर यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने का पूरा इंतजाम किया गया है। यहां 110केंद्रों पर 56 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देने कानपुर पहुंचेंगे। इसके चलते कानपुर सेंट्रल स्टेशन और झकरकटी बस अड्डे पर सुरक्षा के पुख्ता इंताजम किए गए हैं। वहीं, दूसरी तरफ सॉल्वर गैंग की कमर तोड़ने के लिए एसटीएफ और क्राइम ब्रांच को तैनात किया गया है। एक-एक केंद्र पर निगरानी रहेगी और परीक्षा में सेंधमारी की कोशिश करने वालों को अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा।

कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा के कानपुर में 110 सेंटर बनाए गए हैं। इसमें 56 हजार अभ्यर्थी दो पालियों में परीक्षा देंगे। परीक्षा को सॉल्वरों गिरोह की धरपकड़ के लिए कानपुर की एसटीएफ यूनिट और क्राइमब्रांच अलर्ट मोड पर है। संदिग्ध केंद्रों पर सिविल वर्दी में एसटीएफ, क्राइम ब्रांच और एलआईयू रेकी कर रही हैं। एक-एक केंद्र पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। पुलिस पूरी तरह से इस परीक्षा को कराने की तैयारी कर चुकी है। सेंधमारी की कोशिश करने वाले को अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा।

पुलिस परीक्षा भर्ती में शामिल होने के लिए कानपुर में करीब 1 लाख लोग कानपुर आएंगे। इसमें 56 हजार अभ्यर्थी और उनके साथ आने वाले परिवारीजनों को शामिल करके इतना अनुमान लगाया गया है। इसके चलते रेलवे स्टेशन और बस अड्डे के साथ ही शहर के मुख्य चौराहों पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने बताया कि मुख्य चौराहों पर तैनात पुलिस कर्मियों से सेंटर की जानकारी परीक्षार्थी ले सकेंगे।

पुलिस भर्ती परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 से 12 और शाम 3 से 5 बजे तक होगी। परीक्षा को नकलविहीन और शांतिपूर्ण निपटाने के लिए इंतजाम कमिश्नरेट पुलिस ने कर लिए हैं। दोनों लिखित परीक्षाएं दो दो घंटे की होंगी।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *