शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर दूसरे रविवार को अच्छी कमाई की। रिलीज के दसवें दिन इस फिल्म ने 6 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। अब इसका टोटल इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 58 करोड़ 49 लाख रुपए हो गया है।
वहीं ग्लोबली यह फिल्म अब तक ग्रॉस 107 करोड़ 86 लाख रुपए कमा चुकी है। फिल्म ने अकेले नॉर्थ अमेरिका में 1.8 मिलियन का बिजनेस कर लिया है। इस फिल्म में शाहिद और कृति के अलावा धर्मेंद्र, डिंपल कपाड़िया और राकेश बेदी जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं।
दूसरी तरफ इसी फ्राइडे रिलीज हुई गुरु रंधावा की एक्टिंग डेब्यू फिल्म ‘कुछ खट्टा हो जाए’ ने फर्स्ट वीकेंड पर 1 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। फिल्म ने पहले दिन 25 लाख रुपए, दूसरे दिन इसने 44 लाख रुपए और तीसरे दिन 31 लाख रुपए का बिजनेस किया। अब इसका टोटल कलेक्शन 1 करोड़ रुपए हो गया है।