• Wed. Mar 12th, 2025

Entertainment : “Iconic Fashion Runway” में दिल्ली के मॉडल्स ने बिखेरा अपने टैलेंट का जलवा

Byadmin

Feb 26, 2024 #Entertainment News
Report By : ICN Network

मॉडलिंग की दुनिया में सपने साकार करने के लिए युवा में टैलेंट होने के बावजूद भी अगर वह अपने सपने तक नहीं पहुंच पाए तो, उनके अंदर हताशा होती है। लेकिन युवाओं के टैलेंट को पहचान और उन्हें मौका देने के लिए मॉडलिंग के क्षेत्र में बेहतर भविष्य बनाने से जोड़कर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दिल्ली की यह कंपनी ने ऐसे ही सैकड़ो युवाओं के भविष्य को संवारने के लिए उन्हें मौका दिया।

दिल्ली की पॉपूलर मॉडलिंग कंपनी ” Iconic Fashion Group ” ने 25th Febraury 2024 को आर्य ऑडिटोरियम में फैशन रनवे का बिखेरा जलवा। जिसमे देश भर से आये नौजवानों और बच्चों ने हिस्सा लिया था। इस शो की खास बात ये थी की इसमें मॉडल्स के साथ साथ फैशन डीसाइनर्स ने अपनी थीम के हिसाब से मॉडल्स को ड्रेसेस पहनवाए। Iconic Fashion Group हर साल फैशन शोज , म्यूजिक वीडियोस , और शॉर्टफिल्म्स के ज़रिये। दिल्ली और एनसीआर के उभरते टैलेंट सामने लेकर आता है ताकि , उनको अपने करियर में एंटरटेनमेंट में एक नयी उड़ान मिल सके। हमारी टीम ने कुछ पार्टिसिपेंट्स किया ।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *