Report By : Rishabh Singh,ICN Network
उत्तर मध्य रेलवे ने ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए आधा दर्जन समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का किया है। इनमे साबरमती, हावड़ा, पटना के लिए ट्रेन संचालित होंगी। इनके एसी और स्लीपर कोच में रिजर्वेशन कराए जाने की प्रकिया शुरू हो गई है ।
साबरमती पटना एक्सप्रेस 09405 प्रत्येक मंगलवार की शाम 6:10 बजे साबरमती स्टेशन से रवाना होगी। यह अजमेर, जयपुर, भरतपुर, आगरा फोर्ट होते हुए बुधवार की दोपहर 2.05 बजे सेंट्रल आएगी। यहां दस मिनट रुककर लखनऊ, सुल्तानपुर, वाराणसी के रास्ते होते हुए बुधवार देर रात दो बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। इसकी डाउन ट्रेन 09406 प्रत्येक गुरुवार की सुबह पांच बजे पटना जंक्शन से चलेगी और शाम छह बजे कानपुर आएगी। यह ट्रेन शुक्रवार की दोपहर 1:30 बजे साबरमती स्टेशन पहुंचेगी।
आसनसोल आनंद विहार टर्मिनल 03575 प्रत्येक शुक्रवार की सुबह 10:15 बजे आसनसोल स्टेशन से प्रस्थान करेगी। यह धनबाद, कोडरमा, गया, प्रयागराज होते हुए देर रात 12:30 बजे गोविंदपुरी आएगी। यहां पांच मिनट रुककर शनिवार की सुबह 8:05 बजे 5 आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। इसकी जे रिवर्स ट्रेन 03576 शनिवार की सुबह ह 10:15 बजे आनंद विहार टर्मिनल से र्ट चलेगी और शाम 7:20 बजे गोविंदपुरी ने आएगी। यहां पांच मिनट रुकने के बाद र रविवार की सुबह 10:20 बजे आसनसोल पहुंचेगी।
इसी तरह मालदा टाउन से आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 03435 हर सोमवार को सुबह 9:30 बजे मालदा टाउन स्टेशन से चलेगी। यह मंगलवार की सुबह 7:35 बजे गोविंदपुरी आएगी। यहां पांच मिनट ठहराव के बाद चलकर दोपहर के 2:10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 03435 मंगलवार की दोपहर 3:45 बजे आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होगी और गोविंदपुरी में देर रात 2:10 बजे आएगी। यहां से चलकर बुधवार देर रात 11:30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी।