उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर और कानपुर देहात में होने वाले लोक सभा चुनाव में आज से नामांकन शुरू हो गए है। कानपुर देहात 44-अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री देवेन्द्र सिंह भोले ने नामांकन फार्म दाखिल किया।वही 44 अकबरपुर लोक सभा क्षेत्र में दो बार लगातार सांसद रहे देवेंद्र सिंह भोले ने तीसरी बार अपना नामांकन से पहले परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर ईश्वर का आशीर्वाद लिया।और अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के संघ कानपुर कलेक्ट्रेट में जिला निर्वाचन कार्यालय में अपने पांच प्रस्तावक लेकर पहुंचे और चुनाव आयोग के नियम का पालन करते हुए।एसीएम 7 को नामांकन पत्र दाखिल किया।
प्रत्याशी पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा उनका मुख्य उद्देश्य सभी वर्ग के लोगो के लिए अपने क्षेत्र की जनता के विकास के लिए काम करू।और आम जनता की अपेक्षा के अनुरूप और संविधान के अनुसार हर संभव मदद करूंगा।और अकबरपुर लोक सभा क्षेत्र में कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था कायम करने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।वही सांसद वा वर्तमान बीजेपी सांसद प्रत्याशी देवेंद्र सिंह के बड़बोले बयान की टिकट मेरे जेब में है।पार्टी में अंदर खाने में कलह और आपसी विरोध पर कहा की इस पर वो कोई भी बयान नहीं देंगे।उनका कहना था की उन्होंने यह कहा था की वो पिछले 45 सालो से आम जनता के बीच में बीजेपी के नेतृत्व में काम कर रहा हू।और आदरणीय मोदी जी और योगी जी का आशीर्वाद उन पर है।इस लिए ऐसे में उनकी टिकट पक्की है।या जेब में है।साथ अभी कुछ दिन पहले मंडलायुक्त की बैठक में सभी प्रत्याशियों को बुलाया गया था। जिसमे उन्होंने कानपुर से जाम की समस्या और कानून व्यवस्था पर काम करने की जरूरत है। जिसको मुक्त करने का काम करूंगा। पहले अपने क्षेत्र में तालाबों पर बहुत काम किया है।और गौशालाओ की स्थापन की है और ग्रामीणों को गाय के पोषण के लिए सरकार 50 रुपए दे रही है।
गौशाला से निकलने वाला गोबर जैविक खाद का काम करेगी।वही अकबरपुर लोकसभा के लिए नामांकन के लिए आए प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले आचार सहित का उलंघन करते हुए दिखाई दिए।जिलाधिकारी के आदेश की प्रत्याशी के साथ में पांच लोग ही जायेंगे।जिस पर बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ कानपुर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे जिस पर सुरक्षा पुलिस कर्मियों ने सभी को रोक दिया और केवल प्रत्याशी के साथ 5 लोगो को अंदर जाने की अनुमति दी।तभी बीजेपी के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान आचार सहित का उलंघन करते हुए।अपनी स्काट सहित अपनी कार से कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार तक पहुंच गए और कार सहित अंदर जाने की कोशिश करने लगे।जिस पर पुलिस कर्मियों ने उलंघन का हवाला देते हुए उनको पैदल जाने की अनुमति दी और अपनी कार और स्काट मुख्य द्वार पर छोड़नी पड़ी।इस बात की अकबरपुर लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले ने सिरे से नकार दिया।