• Sat. Feb 22nd, 2025

सड़क जाम में फंसी बारात में दबंगों का हमला,धारदार हथियार और डंडों से बारातियों को पीटा, दुल्हा सहित सात बाराती घायल

Report By: SHARIK NAWAZ MAHOBA-UP
महोबा में बीती देर रात सड़क जाम में फंसे बारात के साथ दबंगों ने बेरहमी से मारपीट कर दी। मारपीट में दूल्हे सहित तकरीबन 7 बाराती घायल हुए हैं, वहीं आरोप है कि 95 हजार रुपए की नगदी सहित सोने-चांदी के जेवर भी दबंग लूट कर फरार हो गए हैं। घायल बारातियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया ,जबकि पूरे मामले की शिकायत शहर कोतवाली में करते हुए आरोपी दबंगों पर कार्यवाही की मांग दूल्हे के पिता ने की है।

आपको बता दें कि यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस लाइन के पास हाईवे की है। जहां दबंगों का कहर एक बारात पर टूटा है। बताया जाता है कि मध्य प्रदेश के नौगांव निवासी लल्लू साहू अपने पुत्र कमलेश की बारात लेकर महोबा के कबरई कस्बे जा रहे थे, तभी हाईवे पर पुलिस लाइन के पास लगे लंबे जाम में बारात फस गई। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा बाइक निकालने के विवाद में बारातियों के साथ अभद्रता की जाने लगी जिसका सभी ने विरोध किया। जिस पर भड़के दबंग फोन कर अपने 10 अन्य साथियों बुला लिया।

देखते ही देखते सभी दबंग बारात पर हमलावर हो गए। सभी दबंगों ने सबसे पहले दूल्हे को गाड़ी से बाहर खींचते हुए उसे लाठी डंडों से जमकर मारा पीटा, उसे बेरहमी से मारपीट कर लहूलुहान कर डाला यही नहीं जब अन्य बारातियों ने बचाव करने की कोशिश की तो उन्हें भी लाठी डंडों से जमकर मारा पीटा गया। सभी को इस कदर मारापीटा है कि सभी खून से लथपथ हो गए। आरोप है कि सभी दबंग अवैध असलहा और धारदार हथियार लिए थे। दूल्हा सहित बारातियों को जमकर मारा पीटा है। दूल्हे के पिता लल्लू का आरोप है कि पास में मौजूद 95 हजार रुपए की नगदी और दूल्हे के गले में पड़ी सोने की चैन सहित 9 तौला सोने के अन्य जेवर और चांदी के आभूषण थे जिसे सभी दबंग लूटकर फरार हो गए। घायल हुए बारातियों ने दबंगों द्वारा लूट और मारपीट करने की सूचना पुलिस को दी है। वहीं सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूल्हे के पिता ने पुलिस से आरोपी दबंगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *