Report By : Shariq Khan Kanpur (UP)
सबका साथ सबका विकास हमने नारा दिया है किसान आज जान रहा है कि हमे कमल खिलाना है विपक्ष कहीं नहीं है ये जानते हैं कि इनका हारना तय है। हम कन्नौज और मैनपुरी भी जीतेंगे समाजवादी पार्टी का इतिहास रहा है गुडा माफिया का ये गुंडे है हमारे उपर हमला किया गया समाजवादी पार्टी के गुंडों ने मेरे उपर हमला किया इसका जवाब जनता देगी समाजवादी पार्टी को संतकबीरनगर नगर में गुंडों ने बहुत कहर ढाया है समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मै कहना चाहता हूं कि ऐसे गुंडों पर लगाम लगाए नहीं तो समाजवादी पार्टी समाप्त वादी बना जाएगी निषाद समाज से अपील करूंगा किसी भी निषाद समाज के युवा इन गुंडों की तरफ ना जाने थे गुमराह ना होने दें इतिहास में नि षाद पार्टी का नाम है मै अपने समाज से अपील करूंगा की एक एक मछुआरा समुदाय के लोग कमल पर बटन दबाए सपा बसपा ने हमारे आरक्षण के मद्दे को दबाने की कोशिश की निषाद समाजवादी अनुसूचित जाति में है लेकिन सपा बसपा कांग्रेस ने फाइलों को ग़ायब करा दिया कांग्रेस के सहयोग से समाजवादी पार्टी चुनाव लड रही है ऐसे देश को आजाद को कराने वाली पार्टियों ने आरक्षण की फाइलें गायब कराई है
भारतीय जनता पार्टी सभी जातियों का सम्मान कर रही है और उनको बचाने का कार्य कर रही है इसलिए हम इस बात क्या ध्यान दें रहे हैं कि एनडीए को जीताना है हमने जाति जनगणना करने के लिए आवाज उठाई 578 जातियां सड़कों पर है पिछड़ा आयोग जब चाहेगा तब जनगणना होगी ।आज की प्रेस का उद्देश्य है कि मेरे ऊपर हमला हुआ समाजवादी पार्टी के गुंडों ने हमारा कराया समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को इसको समझाना चाहिए हमें केन्द्र से सुरक्षा मिले इसके लिए हमने माननीय गृहमंत्री को सूचना दी है।