Report By : Rishabh Singh, ICN Network
यूपी के फतेहपुर में एक महिला ने पारिवारिक कलह से परेशान होकर घर के अंदर जहर खाकर आत्महत्या कर लिया।परिजनों को सुबह जब जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।परिजन ने बताया कि महिला 4 बच्चों के साथ घर पर रहती थी और पति गोवा में रहकर मजदूरी करता है।
जिले के ललौली थाना क्षेत्र के पलटूपुर गांव के रहने वाले लक्ष्मण निषाद की 35 वर्षीय पत्नी रानी देवी उर्फ लक्ष्मी घर पर 4 बच्चों के साथ रहती थी।पति लक्ष्मण निषाद गोवा में रहकर मजदूरी का काम करता है।पत्नी लक्ष्मी देवी ने घर के अंदर बीती रात जहर खाकर आत्महत्या कर लिया।सुबह जब बच्चों ने माँ को उठाने का प्रयास किया तो मुंह से झाग निकालते देख पड़ोस में जानकारी दी।पड़ोसी लोग जब घर पहुचे तो महिला को मृत देखकर पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि महिला पति के साथ रहने की जिद करती थी और पति मना कर देते थे उसी को लेकर महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया।थाना प्रभारी ने बताया कि एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या किया है।शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।परिजन और आस पड़ोस के लोगों ने बताया कि महिला अपने चार बच्चों के साथ अकेली रहती थी और पति गोवा में रहकर किसी जगह प्राइवेट नौकरी करता है।