Report By : Shariq Khan Kanpur (UP)
कानपुर पुलिस आयुक्त जन सुनवाई में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जूही लाल कालोनी निवासी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने क्षेत्र के दबंगों से अजीज आकार कमिश्नर मुख्यालय में केरोसिन डाल कर आत्मदाह करने की कोशिश की मुख्यालय में मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत पकड़ लिया और थाना कोतवाली को सौप कर कार्यवाही के लिए कोतवाली लगाए।जानकारी के मुताबिक पीड़ीत आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया की जूही लाल कालोनी पड़ोस में रहने वाले मुख्तार अहमद खान नाम के व्यक्ति ने उससे 2005 में नौकरी दिलवाने पर संस्था के मंत्री को मदरसे का मंत्री बनकर चार से पांच लोगो संग मिल कर लाखो करोड़ों रुपए का गबन कर इल्जाम हम पर लगा दिया।जब की उसके पिता आर्डिनेंस फैक्ट्री में पिता अधिकारी है और चाचा बैंकिंग लोकपाल के पद से रिटायर हुए थे।साथ संस्था के नाम से मुख्य मंत्री और प्रधान मंत्री की योजनाओं को भी पलीता लगा रहे है।और गबन का आरोप आशीष श्रीवास्तव पर लग रहे है।पीड़ीत आशीष श्रीवास्तव ने बताया की कई बार थाना पुलिस और आलाधिकारी के पास जा कर जब उसको न्याय नहीं मिला तो उसने मजबूरन कानपुर पुलिस कमिश्नर की जन सुनवाई केंद्र मुख्यालय पर केरोसिन डाल कर आत्मदाह की कोशिश की जिस पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों की सतर्कता से नाकाम कर दिया और एक बड़ा हादसा होने बचा लिया है वही पीड़ीत आशीष कुमार श्रीवास्तव को आत्मदाह करने के आरोप में कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया।