• Sun. Jan 25th, 2026

सपा विधायक इरफान सोलंकी पर कोर्ट सुना सकती है फैसला, न्यायालय के चप्पे चप्पे मे मुस्तैद है पुलिस

Report By : Shariq Khan Kanpur (UP)
महाराजगंज जेल मे बन्द समाजवादी पार्टी से सीसामऊ विधान सभा से सपा के चर्चित विधायक हाजी इरफान सोलंकी 2022 के एक आगजनी के मुकदमे में पिछले 20 महीने से महाराजगंज जेल में बंद है और मुकदमे में जजमेंट कई बार टल जाने से वार और प्रतिवादी ने देरी को लेकर कई सवाल उठाए थे। आज इरफान को कानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में आना आहे न्यायालय ने उन्हें तलब किया है जिसके चलते आज फैसला होने के कयास बढ़ गए हैं और पुलिस फोर्स भी भारी संख्या में तैनात कर दी गई है बिना कोर्ट की परमिशन से वो अपनी परिजनों से भी नही मिल पाएंगे।

रिजवान ने कहा आज हमे इंसाफ मिलेगा. विधायक इरफान के आने से पहले ही उनके भाई रिजवान सोलंकी को न्यायालय में आते हुए देखा गया और न्यायालय परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल की बंदोबस्त ने आज इरफान के जजमेंट की उम्मीद बढ़ा दी है 300 पुलिस कर्मी अधिकारियों समेत परिसर में लगाए गए हैं जो आने जाने वाले संदिग्ध और अराजक तत्वों पर नजर बनाए हुए हैं वहीं पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार ने खुद मोर्चा संभाला हुआ है क्योंकि लंबे समय और कई तारीखों से टल रहे फैसले ने बाद अगर आज फैसला सुनाया गया और तो कहीं न कहीं विधायक के हक में फैसला हुआ तो भी और हक में नही रहा तो भी भारी संख्या में विधायक के समर्थक और पार्टी के कार्यकर्ता भीड़ से सुरक्षा के इंतजाम खराब कर सकते हैं , श्रवण कुमार ने बताया की किसी भी तरह से फैसले के फौरन कोई बीबी विधायक के आगजनी मामले मे कोर्ट फैसला सुना सकती है फिल्हान इरफान महराजगंज जेल से कानपुर के लिए सफर में हैं और पुलिस की अभिरक्षा में कानपुर पहुंचेंगे लेकिन उनके आने से पहले पुलिस मुस्तैद हो चुकी है अब देखना होगा की आज सपा विधायक के मुकदमे में जजमेंट क्या होता है या फिर पिछले कई तारीखों की तरह आज भी विधायक को बिना फैसले के बैरंग महाराजगंज जेल लौटना होगा।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)