• Wed. Jan 22nd, 2025

India Core News | Read Latest Trending News..

आपका इंडिया आपकी न्यूज़

अयोध्या में सुरक्षा को लेकर सरकार ने NSG कमांडों की तैनाती का लिया फैसला,जल्द किया जाएगा गठन !

Report By : Rishabh Singh, ICN Network
अयोध्या में UPSTF और एटीएस की यूनिट के बाद अब नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) का हब भी बनेगा। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और उनकी सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। राम मंदिर में भी आतंकी हमले को लेकर धमकियां मिलती रही हैं। ऐसे में इसकी सुरक्षा के लिए तमाम तरह की व्यवस्थाएं सरकार कर रही है। गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, जल्द ही इस पर काम शुरू होगा।

22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से रोज करीब डेढ़ लाख श्रद्धालु यहां दर्शन कर रहे हैं। ऐसे में यहां की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाए जाने पर सरकार जोर दे रही। केंद्र सरकार की ओर से अयोध्या में NSG का हब बनाने की योजना तैयार की गई है। यहां NSG के ब्लैक कैट कमांडो की तैनाती की जाएगी।

सुरक्षा की जिम्मेदारी SSF के हाथों में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी SSF के हाथों है। मंदिर की सुरक्षा में 200 जवान तैनात हैं। यूपी सरकार ने हाल ही में PAC और पुलिस के जवानों को मिलाकर इस नई फोर्स का गठन किया है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *