Report By : ICN Network
NCR Desk :- नोएडा टैम्पो ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन लंबे समय से ओवरलोडिंग के खिलाफ लगातार एआरटीओ विभाग के अधिकारियों से मांग कर रहा है की ओवरलोडिंग को बंद किया जाना चाहिए। इसी क्रम में आज नोएडा टेंपो ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन और ARTO (क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी) के बीच चल रही वार्ता आज विफल हो गई।
वार्ता के दौरान, एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर ARTO के सामने कई मुद्दे उठाए, जिनमें यातायात के वैध चालन, ओवरलोडिंग बंद करने के संबंध में, औद्योगिक क्षेत्र में नो एंट्री समाप्त करने के लिए,मगर यह वार्ता पूरी तरह से विफल रही।
हम आपको बता दें कि पिछले दिनों नोएडा टेंपो ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने कुछ दिन पहले प्रेस वार्ता कर 27 तारीख अगस्त को महापंचायत करने का आवाहन किया था।
संगठन के अध्यक्ष रामपति यादव ने बताया एआरटीओ से वार्ता विफल होने के बाद वह संगठन के कार्यालय ट्रांसपोर्ट नगर पर अपने संगठन के लोगों के साथ चर्चा कर रहे थे। इस दौरान नोएडा पुलिस के कुछ अधिकारी वहां पहुंचे और उनके साथ बदतमीजी की ओर गिरफ्तार करने की कोशिश की गई। इसके बाद वे अपने संगठन के पदाधिकारी की मदद से अपनी गाड़ी से वहां निकाल पाए।
आगे उन्होंने बताया कि उन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ 156/3 मे ट्रांसपोर्टर मुकदमा दर्ज कराएंगे। माननीय उच्च न्यायालय ( इलाहाबाद हाई कोर्ट ) मे और ओवरलोडिंग के खिलाफ PIL दाखिल हो चुकी है।
ट्रांसपोर्टर ने नोएडा पुलिस के इस रवैया तानाशाही बताते हुए कहा कि 27 अगस्त को हम अपनी महापंचायत करेंगे मगर हमारी महापंचायत शांतिपूर्ण रहेगी।