• Sun. Jan 25th, 2026

झांसी: खेत की रखवाली को निकले पति-पत्नी की लाश पेड़ से लटकी मिली

झांसी के पूंछ क्षेत्र के सेसा गांव में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। गांव के ग्रामीणों ने पति-पत्नी का शव पेड़ पर लटका हुआ देखा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

प्रारंभिक जांच के अनुसार, दंपति गुरुवार रात खेत की रखवाली करने के लिए घर से निकले थे। हालांकि, सुबह उनके शव पेड़ से लटके हुए मिले। पुलिस अभी तक इस घटना की वजह का पता नहीं लगा पाई है। आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, लेकिन इसके पीछे के कारणों की जांच की जा रही है

ग्रामीणों के अनुसार, दंपति साधारण जीवन जीते थे और किसी भी तरह की बड़ी समस्या के संकेत पहले नजर नहीं आए। पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य जुटाए हैं और परिवार के सदस्यों व पड़ोसियों से पूछताछ शुरू कर दी हैयह घटना पूरे गांव में शोक और चिंता का माहौल पैदा कर गई है। स्थानीय प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द जांच पूरी करने और सच सामने लाने का आश्वासन दिया है

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)