Report By : ICN Network
Greater Noida (UP) : संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के नेताओं ने जिला कलेक्ट्रेट में डी.एम. और ए.डी.एम. प्रशाशन से मिलकर 10% प्लॉट एवं नए कानून के लाभ दिए जाने के सन्दर्भ में सरकार से जवाबदेही की मांग करते हुए तीनों प्राधिकरणों एवं अन्य संस्थानों के साथ 10 मार्च तक वार्ताएं कराने का लिखित अल्टीमेटम जिला प्रशाशन को दिया, तय समय में वार्ताएं नहीं कराए जाने पर जिला कलेक्ट्रेट में विशाल किसान महापंचायत की घोषणा कर व्यापक आन्दोलन शुरू करने की दी चेतावनी।
संयुक्त किसान मोर्चा एस.के.एम. में जुड़े हुए सभी 14 किसान संगठनों के किसान नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने आज सुबह 11 बजे जिला कलेक्ट्रेट गौतम बुद्ध नगर पहुंचकर जिलाधिकारी गौतम नगर एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन से मुलाकात कर पुराने कानून के तहत जमीन लिए जाने से प्रभावित किसानों को 10% विकसित प्लॉट, बढ़ा हुआ प्रतिकर आदि लाभ दिए जाने एवं 1 जनवरी 2014 को बाद जमीन लिए जाने अथवा नया कानून लागू होने के बाद किसी परियोजना में अधिग्रहण का अवॉर्ड पास किए जाने से प्रभावित सभी किसानों को नए भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के अनुसार बाजार दर का 4 गुना मुआवजा, 20% प्लॉट दिए जाने और सभी भूमिधर तथा भूमिहीन किसानों के बच्चों को रोजगार तथा पुनर्वास भत्ता दिए जाने के साथ ही आबादियों का उचित निस्तारण किए जाने की मांग को लेकर सरकार से जवाबदेही की मांग की, SKM की ओर से पूर्व में हुए किसान आंदोलन के दौरान शासन प्रशासन की ओर से दिए गए आश्वासनों के अनुसार तीनों प्राधिकरणों एवं शासन स्तर की वार्ता कराए जाने तथा जनपद में चल रही विभिन्न परियोजनाओं से संबंधित संस्थाओं के साथ वार्ताएं कराये जाने के सम्बन्ध में दिए गए आश्वासनों की वादा खिलाफी किए जाने पर गहरी नाराजगी जताई। संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने कलेक्ट्रेट में ही तत्काल सर्व सम्मति से निर्णय लेते हुए लिखित ज्ञापन तैयार कर अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे को सौंपा। किसानों ने 10 मार्च तक तीनों प्राधिकरणों एवं अन्य संस्थाओं के साथ वार्ताएं कराने का अल्टीमेटम देते हुए, चेतावनी दी है कि यदि जिला प्रशासन द्वारा 10 मार्च 2025 तक उक्त सभी प्राधिकरणों एवं अन्य संस्थानों से वार्ताएं कराकर किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है तो, जिला कलेक्टर गौतमबुद्धनगर के प्रांगण में विशाल किसान महापंचायत का आयोजन कर व्यापक आंदोलन शुरू किया जाएगा।