Virat Kohli Injury: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार, 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। इस बड़े मुकाबले से पहले भारतीय फैन्स के लिए एक चिंताजनक खबर सामने आई है।
रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली चोटिल हो गए हैं। पाकिस्तानी वेबसाइट जियो न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि प्रैक्टिस सेशन के दौरान कोहली के घुटने के पास गेंद लगी, जिससे उन्हें तेज दर्द हुआ और उन्हें अपना अभ्यास रोकना पड़ा। इस खबर ने भारतीय टीम की तैयारियों को लेकर चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि कोहली इस फाइनल में एक महत्वपूर्ण रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर थे।
बॉल लगने के तुरंत बाद भारतीय टीम के फिजियो ने तुरंत कोहली का इलाज किया, स्प्रे लगाया और पट्टी बांधी. हालांकि टीम मैनेजमेंट ने पुष्टि की है कि टेंशन वाली कोई बात नहीं है. कोहली फाइनल मुकाबले में खेलने के लिए फिट हैं.
हालांकि चोट लगने के बाद कोहली ने भले ही प्रैक्टिस रोक दी हो, लेकिन वो मैदान से बाहर नहीं गए. इस दौरान कोहली सिर्फ दूसरे प्लेयर्स को प्रैक्टिस करते हुए देख रहे थे. फाइनल में कोहली का टीम में होना बेहद जरूरी है, क्योंकि वो इस समय शानदार फॉर्म में हैं. इसी बीच ब्रॉडकास्टर चैनल ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कोहली फैन्स से फाइनल देखने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने की अपील कर रहे हैं.
कोहली पहले ही रनचेज करते हुए 8 हजार से ज्यादा रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं. यदि इस फाइनल में उनका बल्ला चला और वो 46 रन बनाते हैं, तो एक ऐसा कीर्तिमान रच सकते हैं. जिसके बाद वो इस टूर्नामेंट में क्रिस गेल को पछाड़ेंगे, साथ ही सबसे आगे निकल जाएंगे. कोहली ने इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान (100*) और फिर ऑस्ट्रेलिया (84) के खिलाफ पारियां खेलीं हैं और वो शानदार फॉर्म में भी हैं.
कोहली के नाम चैम्पियंस ट्रॉफी में 17 मैचों में 746 रन हो गए हैं. जो किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा हैं. ओवरऑल अब उनके आगे केवल क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 17 मैचों में 791 रन बनाए हैं. यानी कोहली फाइनल में 46 रन बनाते ही क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में महेला जयवर्धने हैं, जिनके नाम 22 मुकाबलों में 742 रन हैं.
भारत की चैम्पियंस ट्रॉफी टीम में रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है, जबकि टीम में शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे प्रमुख बल्लेबाज शामिल हैं। ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर टीम का हिस्सा होंगे। गेंदबाजी विभाग में कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को चुना गया है।
न्यूजीलैंड की टीम की कमान मिचेल सेंटनर को सौंपी गई है। टीम में माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल और विलियम ओ’रोर्के को जगह दी गई है। इसके अलावा, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, जैकब डफी और काइल जैमीसन टीम में शामिल किए गए हैं।