Report By : ICN Network
आज 17 मार्च 2025 को डेल्टा वन, ग्रेटर नोएडा स्थित मंदिर से एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में कथा व्यास श्री पवन नंदन जी की उपस्थिति मुख्य आकर्षण का केंद्र रही।
गौरतलब है कि 17 से 23 मार्च 2025 तक डेल्टा वन के कम्युनिटी सेंटर में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। यह कथा प्राचीन भारत की ज्ञान सम्पदा के संरक्षण, संवर्धन और निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा को समर्पित है।
आयोजन समिति के महामंत्री श्री प्रमोद चौहान ने बताया कि कलश यात्रा में लगभग 250 महिलाओं ने सहभागिता की। वहीं, यात्रा की मुख्य संयोजिका श्रीमती सरोज तोमर ने बताया कि इस आयोजन में संरक्षक मंडल के रूप में श्री संजय सूदन, ओम प्रकाश अग्रवाल, श्री कुलदीप शर्मा, मुख्य यजमान एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री नरेश गुप्ता, उपाध्यक्ष श्री मनोज सिंघल, कोषाध्यक्ष कपिल कृष्णा, संयुक्त महामंत्री श्री नवीन जिंदल, श्री शरद त्यागी और समस्त दैनिक यजमान उपस्थित रहे।
समिति के मीडिया प्रभारी श्री मुकुल गोयल ने बताया कि इस अवसर पर भारतीय धरोहर के संगठन मंत्री प्रवीण शर्मा और महामंत्री श्री विजय शंकर तिवारी (राष्ट्रीय प्रवक्ता, विश्व हिंदू परिषद) भी उपस्थित रहे। यह आयोजन भारतीय धरोहर विचार मंडल, ग्रेटर नोएडा द्वारा आयोजित किया जा रहा है।