Report By : ICN Network
इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद, सीबीआई ने नोएडा स्पोर्ट्स सिटी परियोजना में 9,000 करोड़ रुपये की कथित वित्तीय गड़बड़ियों की जांच शुरू कर दी है। जांच एजेंसी ने इस मामले में तीन एफआईआर दर्ज कर कई कंपनियों, उनके निदेशकों और अज्ञात सरकारी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
सीबीआई द्वारा दर्ज मामलों में 2011 से 2014 के बीच नोएडा स्पोर्ट्स सिटी प्रोजेक्ट के आवंटन, विकास और मंजूरी में हुई अनियमितताओं को शामिल किया गया है। इन अनियमितताओं के चलते यह मामला 9000 करोड़ रुपये के एक बड़े घोटाले के रूप में सामने आया है। जांच एजेंसी ने विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी भी शुरू कर दी है।