Report By : ICN Network
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा और उसके सहयोगी जिस तरह मुस्लिमों के हितैषी बनने की कोशिश कर रहे हैं, वह इतना बनावटी है कि मोहम्मद अली जिन्ना भी इसे देखकर शर्म से नजरें झुका लेते।
ठाकरे ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा अगर सच में मुस्लिमों को नापसंद करती है, तो उसे अपने तिरंगे जैसे झंडे से हरा रंग हटा देना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा वक्फ संपत्तियों पर नजर गड़ाए हुए है और इस बिल के जरिए जमीनें हथियाकर उन्हें उद्योगपतियों को देना चाहती है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि शिवसेना (यूबीटी) इस बिल का विरोध इसलिए कर रही है क्योंकि यह सिर्फ मुसलमानों का मुद्दा नहीं है, बल्कि हर धर्म और समाज की जमीनों का मामला है। ठाकरे ने केंद्र सरकार पर अमेरिकी टैक्स के बढ़ते दबाव से जनता का ध्यान भटकाने का भी आरोप लगाया और प्रधानमंत्री से अपील की कि वे इस मुद्दे पर देश को साफ जानकारी दें।