Report By : ICN Network
गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के गांवों के समग्र विकास के लिए एक व्यापक योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत, गांवों में बुनियादी सुविधाओं का सुधार, सड़क निर्माण, जल आपूर्ति, स्वच्छता और स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार शामिल है। सांसद शर्मा का उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों को शहरी सुविधाओं से जोड़कर समग्र विकास सुनिश्चित किया जाए।
इसके साथ ही, नोएडा एक्सटेंशन में मेट्रो सेवा के विस्तार की योजना भी प्रस्तावित है। सांसद शर्मा ने बताया कि अगले तीन महीनों में नोएडा एक्सटेंशन में मेट्रो सेवा और सिटी ट्रांसपोर्ट का काम शुरू हो जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत की गई है।
यह योजना नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, फिल्म सिटी, मेडिकल डिवाइस पार्क और यमुना एक्सप्रेसवे जैसे प्रमुख विकासशील क्षेत्रों के निकट स्थित गांवों को भी लाभान्वित करेगी। सांसद शर्मा का मानना है कि इन परियोजनाओं से क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और स्थानीय निवासियों को बेहतर जीवन स्तर प्राप्त होगा।
सांसद महेश शर्मा की यह पहल नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विकास को नई दिशा देने वाली है, जिससे क्षेत्र के नागरिकों को आधुनिक सुविधाएं और बेहतर जीवनशैली मिल सकेगी।