• Mon. May 5th, 2025

महाराष्ट्र की मंत्री पंकजा मुंडे को अश्लील संदेश भेजने वाला आखिर कौन निकला? पुलिस ने पुणे से दबोचा

Report By : ICN Network

महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री और भाजपा नेता पंकजा मुंडे को बार-बार आपत्तिजनक कॉल्स और संदेश भेजने के आरोप में पुणे के 25 वर्षीय युवक अमोल छगनराव काले को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार, अमोल काले ने पिछले कुछ दिनों में पंकजा मुंडे को उनके व्यक्तिगत मोबाइल नंबर पर बार-बार कॉल्स और आपत्तिजनक संदेश भेजे थे। इस पर मंत्री के सोशल मीडिया समन्वयक ने महाराष्ट्र साइबर पुलिस से शिकायत की। शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया और आरोपी की पहचान कर उसे पुणे के भोसरी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

अमोल काले ने पूछताछ में अपने कृत्य को स्वीकार किया और बताया कि उसने जानबूझकर पंकजा मुंडे को परेशान करने के उद्देश्य से ऐसा किया। पुलिस ने उसके पास से उपयोग किए गए मोबाइल उपकरण को जब्त कर लिया है और डिजिटल साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक जांच की जा रही है।

इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 78 (स्टॉकिंग), 79 (महिला की शील का अपमान) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता चल सके कि उसने ऐसा क्यों किया और क्या इसके पीछे कोई अन्य व्यक्ति शामिल है।

महाराष्ट्र साइबर विभाग ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और कहा है कि महिलाओं के खिलाफ साइबर उत्पीड़न के मामलों में शून्य सहनशीलता नीति अपनाई जाएगी। सार्वजनिक जीवन में कार्यरत व्यक्तियों को निशाना बनाना न केवल अवैध है, बल्कि सामाजिक सुरक्षा के लिए भी खतरे की बात है। साइबर विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसी घटनाओं की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

अमोल काले को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *