• Sun. Jan 25th, 2026

नोएडा में तूफान से दर्दनाक हादसा, महिला और मासूम की मौत

Report By : ICN Network

नोएडा में आए तेज आंधी और बारिश के कारण कई दुखद घटनाएं घटीं। सेक्टर 37 की एक बहुमंजिला इमारत की 22वीं मंजिल से लोहे की ग्रिल नीचे गिर गई। यह ग्रिल नीचे खड़ी एक महिला और उसके छोटे नाती पर आ गिरी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना इतनी अचानक थी कि लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही हादसा हो चुका था।

एक दूसरी घटना में, एक युवक जो पार्क में टहल रहा था, उस पर अचानक एक बड़ा पेड़ गिर गया। पेड़ की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। यह घटना भी उसी तूफान के दौरान घटी जब पूरे क्षेत्र में तेज हवाएं और बारिश चल रही थीं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन घटनाओं पर गहरा शोक व्यक्त किया है और अधिकारियों को पीड़ित परिवारों को सहायता देने और सुरक्षा प्रबंध मजबूत करने के निर्देश दिए हैं।

इसी दिन नोएडा के अन्य क्षेत्रों में भी तेज हवाओं के कारण रेलिंग, होर्डिंग्स और पेड़ गिरने की कई घटनाएं सामने आईं। खजूर कॉलोनी में एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई और एक बच्चा घायल हो गया। सड़कों पर साइनेज गिरने से अफरा-तफरी मच गई और यातायात भी प्रभावित हुआ।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)