Report By : ICN Network
रिलायंस डिफेंस लिमिटेड ने जर्मनी की प्रमुख रक्षा कंपनी राइनमेटल एजी के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है। इस समझौते के तहत, रिलायंस डिफेंस महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के वटद औद्योगिक क्षेत्र में एक अत्याधुनिक उत्पादन संयंत्र स्थापित करेगा। यह संयंत्र दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा होगा, जिसकी वार्षिक क्षमता 2,00,000 तोपगोले, 10,000 टन विस्फोटक और 2,000 टन प्रोपेलेंट्स (प्रक्षिप्तक) की होगी।
इस साझेदारी के जरिए रिलायंस डिफेंस राइनमेटल को मध्यम और बड़े कैलिबर के गोला-बारूद के लिए विस्फोटक और प्रोपेलेंट्स की आपूर्ति करेगा। दोनों कंपनियां मिलकर उत्पादों का विपणन करेंगी और भविष्य में सहयोग के नए अवसर तलाशेंगी।
यह समझौता रिलायंस डिफेंस की फ्रांस की डसॉल्ट एविएशन और थेल्स समूह के साथ हुई अन्य प्रमुख साझेदारियों के बाद तीसरा बड़ा रक्षा सहयोग है। इससे भारत की रक्षा उत्पादन क्षमता बढ़ेगी और ‘मेक इन इंडिया’ तथा ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
राइनमेटल एजी के सीईओ ने इस साझेदारी को भारत के साथ मजबूत संबंधों की प्रतिबद्धता बताया। रिलायंस समूह के संस्थापक ने कहा कि यह समझौता भारत के निजी रक्षा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण बदलाव लाएगा और रिलायंस डिफेंस को देश के शीर्ष तीन रक्षा निर्यातकों में शामिल करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
इस परियोजना के माध्यम से, रिलायंस डिफेंस भारत के रक्षा निर्यात के लक्ष्यों को पूरा करने में भी योगदान देगा, साथ ही भारतीय सशस्त्र बलों की आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत बनाएगा और राइनमेटल के लिए आवश्यक कच्चे माल की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा।