Report By : ICN Network
शिर्डी में साईं बाबा के दर्शन के लिए जाने वाले लाखों श्रद्धालुओं को अब लंबी कतारों और घंटों के इंतज़ार से राहत मिलने वाली है। श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट (SSST) ने एक नई व्यवस्था लागू करने का फैसला लिया है, जिससे दर्शन की प्रक्रिया अब और सुगम और सुविधाजनक हो जाएगी।
संस्थान ने यह निर्णय लिया है कि अब भक्तों को मंदिर के भीतर दर्शन के दौरान ‘मुख्य समाधि क्षेत्र’ में ज्यादा समय बिताने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इससे भीड़ को तेजी से आगे बढ़ाया जा सकेगा और अधिक से अधिक लोग कम समय में दर्शन कर पाएंगे।
हर दिन लाखों की संख्या में साईं बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालु शिर्डी पहुंचते हैं, खासकर छुट्टियों, गुरुवार और त्योहारों पर यहां भारी भीड़ उमड़ती है। भीड़ को संभालना और सभी को समय पर दर्शन करवाना ट्रस्ट और सुरक्षाकर्मियों के लिए बड़ी चुनौती बन जाता था।
नई व्यवस्था के तहत, दर्शन मार्ग को सुव्यवस्थित किया जाएगा और डिजिटल प्रणाली के ज़रिए भीड़ को नियंत्रित किया जाएगा। इससे न सिर्फ श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी बल्कि मंदिर परिसर में अव्यवस्था भी कम होगी।
श्री साईं संस्थान ट्रस्ट ने भक्तों से अपील की है कि वे इस नई व्यवस्था में सहयोग करें, ताकि सभी को शांतिपूर्वक और व्यवस्थित ढंग से दर्शन का लाभ मिल सके।
इसके अलावा ट्रस्ट ने यह भी संकेत दिया है कि दर्शन लाइन में वृद्ध, दिव्यांग और महिलाओं के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे। साथ ही, पंजीकरण की सुविधा को और बेहतर बनाने की दिशा में भी काम किया जा रहा है।