Report By : ICN Network
उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार, जिले में संचारी रोगों की रोकथाम और जन-जागरूकता के उद्देश्य से जुलाई माह में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान की शुरुआत मंगलवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने संयुक्त जिला अस्पताल, सेक्टर-39, नोएडा से की।
अभियान के शुभारंभ के अवसर पर जिलाधिकारी ने आमजन को जागरूक करने के लिए एक जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में स्वास्थ्य विभाग, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा बहुएं, नोएडा प्राधिकरण के फॉगिंग एवं छिड़काव कर्मचारी, और बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
रैली अस्पताल से शुरू होकर नोएडा सिटी सेंटर होते हुए सेक्टर-41 पर संपन्न हुई। इस दौरान “जन-जन ने ठाना है, संचारी रोग भगाना है” जैसे नारे लगाए गए, जिससे लोगों में जागरूकता फैल सके।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ. अजय राणा, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जैश लाल और डॉ. संजीव कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती श्रुति कीर्ति वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई कि वे न सिर्फ स्वयं सतर्क रहेंगे, बल्कि अपने आस-पास के लोगों को भी संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरूक करेंगे। यदि कोई व्यक्ति संचारी रोग से पीड़ित पाया जाता है, तो उसे तत्काल जिला अस्पताल भेजकर उचित उपचार सुनिश्चित किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि इस अभियान को सफल बनाने हेतु माइक्रो प्लानिंग के साथ कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि जुलाई माह में एक्यूट डायरिया डिजीजेज (ADD) यानी दस्त रोग के प्रसार की संभावना अधिक रहती है, इसलिए आशा कार्यकर्ताओं को अपने पास ORS के पैकेट और क्लोरीन की गोलियां रखनी चाहिए ताकि ज़रूरत पड़ने पर तुरंत प्रभावित व्यक्तियों को उपलब्ध कराई जा सकें।
इसके अतिरिक्त, नगर पालिका, नगर पंचायतों और प्राधिकरणों को निर्देश दिए गए कि वे क्षेत्र में निरंतर एंटी-लार्वा छिड़काव, फॉगिंग, और स्वच्छता अभियान चलाएं ताकि जिले को संचारी रोगों से मुक्त रखा जा सके।