• Sun. Jul 27th, 2025

महाराष्ट्र: ड्रग तस्करों पर अब होगी मकोका के तहत सख्त कार्रवाई, सीएम फडणवीस का ऐलान

Report By : ICN Network

महाराष्ट्र में ड्रग्स तस्करी पर लगाम कसने के लिए सरकार ने सख्त कदम उठाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधान परिषद में घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में ड्रग्स तस्करी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब से ड्रग तस्करी के मामलों में मकोका (MCOCA) जैसे कड़े कानूनों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

सीएम फडणवीस के इस फैसले के बाद ड्रग माफियाओं में खलबली मच गई है। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार के नेटवर्क को जड़ से खत्म करना सरकार की प्राथमिकता है, और इसके लिए सभी कानूनों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। सरकार का मानना है कि मकोका जैसी धाराएं लगाने से इन आपराधिक सिंडिकेट्स पर तगड़ा असर पड़ेगा।

मुख्यमंत्री ने पुलिस और अन्य जांच एजेंसियों को भी निर्देश दिए हैं कि वे संगठित अपराध के तौर पर काम कर रहे ऐसे ड्रग गिरोहों पर नजर रखें और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करें।
सीएम फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार ड्रग्स की तस्करी के खिलाफ अब निर्णायक लड़ाई का मन बना चुकी है। एमडी ड्रग्स और अन्य नशीले पदार्थों के मामलों में महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत केस दर्ज किए जाएंगे। ऐसे मामलों के लिए विशेष इकाई काम कर रही हैं और अब तक कई बड़े ऑपरेशन चलाए गए हैं।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार कि ओर से केंद्र सरकार से ड्रग्स मामलों की सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट की मांग की गई है, ताकि आरोपियों को जल्द सजा हो और वे आसानी से जमानत न ले सकें। यह कदम भी ड्रग्स माफिया पर सख्त कार्रवाई की दिशा में अहम माना जा रहा है।
विधान परिषद में चर्चा के दौरान भाजपा विधायक परिणय फुके ने सवाल उठाया कि राज्य में मेफेड्रोन यानी एमडी ड्रग्स की तस्करी तेजी से बढ़ी है। ड्रग्स तस्करों को तत्काल जमानत मिल जाती है। उन्होंने पूछा कि मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए गठित टास्क फोर्स का क्या हुआ और क्या मकोका कानून को इस पर लागू किया जाएगा? साथ ही, फुके ने ड्रग्स मामलों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में भेजने की मांग की।
इस पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने जवाब देते हुए कहा कि राज्य सरकार इस सत्र में एक नया नियम लाने जा रही है जिससे ड्रग्स तस्करी पर मकोका लगाने के लिए कानूनी सुधार किए जाएंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कानून में बदलाव कर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। ड्रग्स का नेटवर्क चाहे जितना भी मजबूत हो, उसे जड़ से खत्म कर दिया जाएगा।
फडणवीस ने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ अभी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाता है। लेकिन इस मामले में गिरफ्तार लोगों को जमानत मिल जाती है और वे फिर से वही काम करने लगते हैं। इसलिए सरकार कानून में संशोधन कर रही है ताकि तस्करों को मकोका के तहत गिरफ्तार किया जा सके। इसको लेकर राज्य विधानमंडल के चल रहे मानसून सत्र में ही यह संशोधन पेश किया जाएगा।
ठाणे जिले के डोंबिवली में पुलिस ने बीते सप्ताह एक बड़े ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने एक फ्लैट से 2.12 करोड़ रुपये मूल्य की मेफेड्रोन (एमडी) ड्रग्स बरामद की। इस कार्रवाई में एक 21 वर्षीय युवती सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस उपायुक्त अतुल झेंडे ने बताया कि 26 जून की रात खोंनी गांव स्थित फ्लैट में छापा मारा गया था। छापेमारी के दौरान युवती को मौके से हिरासत में लिया गया, जबकि उसके दो साथी फरार हो गए थे। बाद में दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों आरोपित एक संगठित ड्रग सिंडिकेट से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं।

जांच में सामने आया है कि युवती स्थानीय स्तर पर नशे की खेप वितरित करती थी, जबकि दोनों पुरुष आरोपी इसकी स्टोरेज और आपूर्ति का काम संभालते थे। पुलिस ने फ्लैट से 1.93 किलोग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की है।

आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब इस गिरोह के पीछे सक्रिय बड़े ड्रग नेटवर्क और उनके संबंधों की तहकीकात में जुटी है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *