• Sun. Jul 20th, 2025

पुणे में सनसनीखेज वारदात: कूरियर डिलीवरी के बहाने युवती से रेप, स्प्रे से किया बेहोश, धमकाकर भागा

Report By : ICN Network

महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक 22 वर्षीय युवती को उसके ही घर में दरिंदगी का शिकार बनाया गया। यह घटना कोंढवा इलाके में उस वक्त हुई जब युवती अपने फ्लैट में अकेली थी। आरोप है कि एक व्यक्ति कूरियर डिलीवरी के बहाने उसके घर में घुसा और उसके साथ बलात्कार किया।

बुधवार शाम करीब 7:30 बजे एक युवक बैंक का कूरियर लिफाफा लेकर पीड़िता के घर पहुंचा। उसने दस्तखत करवाने के लिए युवती से पेन मांगा। जैसे ही युवती पेन लाने अंदर गई, वह युवक भी उसके पीछे फ्लैट में घुस गया और दरवाजा बंद कर दिया। युवती के चिल्लाने से पहले ही उसने उसका मुंह दबा दिया।

पीड़िता के अनुसार आरोपी ने उसके ऊपर एक केमिकल युक्त स्प्रे किया, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद उसने युवती का यौन शोषण किया, मोबाइल से वीडियो और आपत्तिजनक तस्वीरें लीं। जाते-जाते आरोपी ने युवती के फोन से एक सेल्फी ली और मैसेज लिखा कि वह दोबारा वापस आएगा।

पुलिस ने बताया कि पीड़िता एक निजी कंपनी में काम करती है और घटना के समय उसका भाई बाहर गया हुआ था। वारदात के बाद कोंढवा पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64, 77 और 351(2) के तहत केस दर्ज किया गया है।

फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पुलिस आरोपी के डिजिटल फुटप्रिंट्स और CCTV फुटेज खंगाल रही है। साथ ही, स्केच तैयार किया जा रहा है। आरोपी को पकड़ने के लिए कुल 10 टीमें गठित की गई हैं, जिनमें पांच क्राइम ब्रांच और पांच ज़ोनल टीमें शामिल हैं।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने धमकी दी कि अगर उसने किसी को इस घटना की जानकारी दी, तो वह वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।

घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और पुलिस इस केस को गंभीरता से लेते हुए हर एंगल से जांच कर रही है।


By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *