आपके होम लोन खाते में सीधे सब्सिडी ट्रांसफर होगी जिससे ब्याज की राशि घटेगी। BLC कंपोनेंट के तहत पैसा कब मिलेगा?
आवेदन स्वीकृत होने के 15 दिनों के भीतर। पैसा कितनी किस्तों में आता है?
तीन किस्तों में – 40%, 40%, और 20%। क्या दोनों योजनाओं (ग्रामीण और शहरी) का लाभ ले सकते हैं?
नहीं, आपको केवल एक का ही लाभ मिलेगा। किस आय वर्ग को ब्याज सब्सिडी मिलती है?
EWS, LIG और HIG – यानी जिनकी वार्षिक आय 3 लाख, 6 लाख और 9 लाख रुपये तक है।