Report By : ICN Network
केंद्र सरकार दिल्ली और गुरुग्राम के बीच बढ़ते ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए एक बड़ी योजना पर काम कर रही है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को जानकारी दी कि दिल्ली से गुरुग्राम तक एक अंडरग्राउंड टनल रोड बनाने की योजना तैयार की जा रही है। इस टनल के जरिए सफर का समय एक घंटे से घटकर महज 15 मिनट रह जाएगा।
गडकरी ने बताया कि यह टनल दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से शुरू होकर गुरुग्राम तक जाएगी। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट यात्रियों के समय की बचत के साथ-साथ ट्रैफिक की भीड़ को कम करेगा। राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक जाम लंबे समय से एक गंभीर समस्या रही है, जो एनसीआर के अन्य शहरों में भी महसूस की जाती है। सरकार अब इस दिशा में ठोस कदम उठा रही है।
मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर अध्ययन शुरू कर दिया गया है और शुरुआती चरणों में योजना की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है। सरकार इस प्रोजेक्ट को लेकर पूरी तरह गंभीर है और इसे जल्द अमल में लाने की तैयारी चल रही है।
नितिन गडकरी ने जानकारी दी कि उनके मंत्रालय के पास दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए 30 से 40 हजार करोड़ रुपये का बजट मौजूद है। इस टनल रोड का उद्देश्य सिर्फ सफर को तेज़ बनाना ही नहीं, बल्कि दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में ट्रैफिक दबाव और वायु प्रदूषण को भी कम करना है। सरकार का मानना है कि यह प्रोजेक्ट राजधानी क्षेत्र के ट्रैफिक मैनेजमेंट और पर्यावरण सुधार की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।