• Sun. Jul 20th, 2025

मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई: 11 करोड़ रुपये से अधिक की ड्रग्स, विदेशी जीव और सोना जब्त, चार गिरफ्तार

Report By : ICN Network

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) पर सीमा शुल्क विभाग ने तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 11 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का प्रतिबंधित सामान जब्त किया है। इस ऑपरेशन में हाइड्रोपोनिक मारिजुआना, विदेशी वन्यजीव प्रजातियां और तस्करी किया गया सोना शामिल है। मामले में चार यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है।

5 जुलाई को मुंबई सीमा शुल्क क्षेत्र-III के हवाई अड्डा आयुक्तालय के अधिकारियों ने खुफिया सूचनाओं और प्रोफाइलिंग के आधार पर तीन अलग-अलग मामलों में कार्रवाई की।

पहले मामले में, बैंकॉक से लौटे एक भारतीय नागरिक को रोका गया। उसकी व्यक्तिगत तलाशी और चेक-इन बैग की जांच में 9.662 किलो हाइड्रोपोनिक मारिजुआना बरामद हुआ, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 9.66 करोड़ रुपये बताई गई है। यह मादक पदार्थ एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत जब्त कर लिया गया और आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

दूसरे मामले में, बैंकॉक से आए एक और यात्री के पास से विदेशी वन्यजीव प्रजातियां बरामद हुईं। इनमें शामिल हैं—1 जीवित और 3 मृत रैकून, 3 मृत ब्लैक फॉक्स गिलहरियां और 29 जीवित व 8 मृत ग्रीन इगुआना। ये सभी प्रजातियां भारत की मूल निवासी नहीं हैं। इन जानवरों को उनके मूल देश में वापस भेजने के लिए एयरलाइंस को सौंप दिया गया। आरोपी के खिलाफ सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत कार्रवाई की गई है।

तीसरे मामले में, दुबई से आए दो यात्रियों को पकड़ा गया। उनके पास से कुल 1.650 किलोग्राम वजन के सोने की धूल और टुकड़े बरामद किए गए, जिनकी कीमत 1.49 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह सोना यात्रियों की जेबों और शरीर की छुपी जगहों में छिपा हुआ था। आरोपियों को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत गिरफ्तार किया गया।

मुंबई एयरपोर्ट पर यह कार्रवाई तस्करी के बढ़ते खतरे के खिलाफ सीमा शुल्क विभाग की सतर्कता और सख्ती को दर्शाती है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *