• Sun. Jul 20th, 2025

मुंबई: आज़ाद मैदान में शिक्षकों के आंदोलन को मिला राजनीतिक बल, विपक्षी नेताओं की बढ़ती भागीदारी

Report By : ICN Network

गैर-सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों द्वारा अनुदान बढ़ाने की मांग को लेकर आज़ाद मैदान में जारी प्रदर्शन को अब विभिन्न राजनीतिक दलों का समर्थन मिलने लगा है। अक्टूबर 2024 से चरणबद्ध अनुदान की अधूरी सरकारी घोषणा के विरोध में शुरू हुआ यह आंदोलन अब तेज़ होता जा रहा है।

एनसीपी (शरद पवार गुट) के विधायक रोहित पवार न सिर्फ मंगलवार से प्रदर्शन में शामिल हैं, बल्कि उन्होंने रात भी प्रदर्शन स्थल पर बिताई। उन्होंने ऐलान किया कि जब तक शिक्षकों की माँगे नहीं मानी जातीं, वह आंदोलन का हिस्सा बने रहेंगे।

बुधवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार स्वयं धरना स्थल पर पहुंचे और शिक्षकों से मिलकर उन्हें अपना समर्थन दिया। इससे पहले सांसद सुप्रिया सुले भी प्रदर्शन के समर्थन में उतर चुकी हैं।

इसके अलावा जयंत असगांवकर, पूर्व विधायक श्रीकांत देशपांडे, जम्मू अभ्यंकर, और शिक्षक विधायक ज्ञानेश्वर म्हात्रे जैसे कई बड़े चेहरे भी शिक्षकों के साथ खड़े दिखे।

राज्य सरकार ने भी इस गंभीर होते मुद्दे पर ध्यान देना शुरू कर दिया है। मंत्री गिरीश महाजन के साथ वार्ता हुई है, जिसे सकारात्मक माना जा रहा है। वहीं, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बुधवार दोपहर प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करने की संभावना है, जिससे समाधान की उम्मीदें और प्रबल हुई हैं।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *