National Highway Authority of India (NHAI) उन राष्ट्रीय राजमार्ग उपयोगकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए तैयार है जो अपनी कार के विंडशील्ड पर सही जगह पर फास्टैग स्टिकर नहीं लगाते हैं. NHAI ने ढीले फास्टैग की तुरंत सूचना देने और उन्हें ब्लैकलिस्ट करने की अपनी नीति को और सख्त कर दिया है, जिसे आमतौर पर ‘टैग-इन-हैंड’ कहा जाता है. एजेंसी का उद्देश्य टोल धोखाधड़ी पर रोक लगाने और टोल प्लाजा पर भीड़भाड़ कम करने के प्रयास में ये कदम उठाना है.