चिल्ला एलिवेटेड रोड से मयूर विहार फ्लाईओवर से महामाया फ्लाईओवर तक सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। मार्च-2024 में जारी हुए टेंडर में निर्माण एजेंसी का चयन सेतु निगम ने किया था। निर्माण लागत को लेकर शासन की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी पर 6 जून 2023 को हुई कैबिनेट ने मंजूरी दी थी। एलिवेटेड रोड का निर्माण 787 करोड़ रुपये की लागत से होगा। इसमें आधी राशि यूपी सरकार देगी जबकि शेष राशि प्राधिकरण देगा। निर्माण के लिए टेंडर सेतु निगम करवाएगा जबकि निगरानी का प्रभार प्राधिकरण के पास रहेगा।
