• Sun. Jul 20th, 2025

Tech : Realme C71 5G भारत में 8 हजार से कम में लॉन्च, 6300mAh बैटरी के साथ मिलेंगे AI फीचर्स, ऐसे खरीद पाएंगे

रियलमी ने भारत में अपना नया किफायती 5G स्मार्टफोन रियलमी सी71 5जी लॉन्च कर दिया है। यह फोन दो वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी शुरुआती कीमत 7,699 रुपये है। आइए आपको फोन के बारे में डिटेल में बताते हैं।

Realme 15 सीरीज के लॉन्च से पहले कंपनी ने भारत में अपना नया किफायती 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Realme C71 5G है। रियलमी 15 सीरीज 24 जुलाई को भारत में लॉन्च होगी. Realme का C71 5G एक एंट्री लेवल 5G स्मार्टफोन है जिसे कंपनी ने ₹7,699 की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। कीमत कम होने के बावजूद फोन में कई बेहतरीन फीचर्स पेश किए गए हैं। इसमें 6300mAh की बड़ी बैटरी, बढ़िया डिजाइन के साथ-साथ तमाम फीचर्स ऑफर किए गए हैं।

Realme C71 5G की कीमतसबसे पहले कीमत की बात कर लेते हैं। RealmeC71 5G दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹7,699 है। वहीं, इसके 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹8,699 रखी गई है, जिसे बैंक ऑफर के साथ ₹7,999 में खरीदा जा सकता है। दोनों वेरिएंट्स को फ्लिपकार्ट, रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।

Realme C71 5G स्पेसिफेकेशंसस्पेसिफेकेशंस की बात करें तो C71 5G में 6.74 इंच की HD+ स्क्रीन दी गई है जो 563 निट्स पीक ब्राइटनेस और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। यह स्मार्टफोनAndroid 15 पर आधारित Realme UI के साथ आता है. यह डायनामिक रैम एक्सपेंशन को सपोर्ट करता है, जिससे 4GB रैम + 64GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज दोनों ही मॉडल्स में मल्टीटास्किंग बेहतर होती है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए और बढ़ाया जा सकता है. Realme C71 5G में UNISOC T7250 ऑक्टा-कोर चिपसेट है। इसमें Cortex-A75 और Cortex-A55 कोर हैं, साथ में Mali-G57 GPU भी है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *