Report By : ICN Network
महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MMOCL) ने मेट्रो लाइन 2A (डीएन नगर से दहिसर पूर्व) और लाइन 7 (अंधेरी पूर्व से दहिसर पूर्व) पर यात्रियों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। भीड़भाड़ वाले समय में अब दो अतिरिक्त ट्रेनें चलाने की योजना बनाई जा रही है।
यह फैसला तब लिया गया जब इन दोनों कॉरिडोर पर प्रतिदिन यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या तीन लाख से अधिक हो गई। MMOCL ने 10 जुलाई, गुरुवार को इन अतिरिक्त ट्रेनों की व्यस्त समय में परीक्षण यात्रा कराई, ताकि उनके संचालन की व्यवहार्यता का मूल्यांकन किया जा सके।
परीक्षण सफल रहने की स्थिति में इन ट्रेनों को नियमित रूप से सेवा में शामिल किया जाएगा, जिससे यात्रियों को भीड़ से राहत मिलेगी और आवागमन और सुगम होगा।