मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने सोमवार को एक चौंकाने वाली कार्रवाई के तहत ₹62.6 करोड़ की कोकीन जब्त की है। यह ड्रग्स एक भारतीय महिला यात्री के पास से बरामद की गई, जो दोहा से मुंबई आई थी DRI को पहले से मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई थी, जिसमें महिला के नशीली दवाओं की तस्करी में संलिप्त होने की बात सामने आई थी। जैसे ही महिला फ्लाइट से मुंबई एयरपोर्ट पहुंची, उसे हिरासत में लेकर पूछताछ और तलाशी ली गई। महिला के सामान की बारीकी से तलाशी लेने पर 6 ओरियो बिस्किट के डिब्बे और 3 चॉकलेट बॉक्स बरामद हुए। इन डिब्बों को खोलने पर 300 कैप्सूल मिले जिनमें सफेद पाउडर भरा हुआ था।
फील्ड टेस्ट में पुष्टि हुई कि ये सभी कैप्सूल शुद्ध कोकीन से भरे हैं। कुल मिलाकर 6,261 ग्राम कोकीन जब्त की गई जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत ₹62.6 करोड़ है। महिला को NDPS एक्ट, 1985 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की तह तक जाने के लिए विस्तृत जांच जारी है।
DRI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “भारत में ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई में हम पूरी प्रतिबद्धता से जुटे हैं। ऐसे नेटवर्क को खत्म करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।” इससे पहले, 8 जुलाई को तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) ने भी एक बड़ी कार्रवाई की थी। बैंकॉक से कुआलालंपुर होते हुए तिरुचि पहुंचे एक यात्री के पास से 11.8 किलो हाई-ग्रेड हाइड्रोपोनिक गांजा बरामद किया गया था।
यह गांजा विशेष तकनीक से उगाया गया था, जिसमें मिट्टी की बजाय पोषक जल का प्रयोग होता है — जिससे इसकी नशे की ताकत पारंपरिक गांजे से कई गुना अधिक होती है। उस खेप की कीमत भी लगभग ₹12 करोड़ आंकी गई थी।