• Sun. Jul 20th, 2025

मुंबई में ओला-उबर ड्राइवरों की हड़ताल, आजाद मैदान में जुटे हजारों गिग वर्कर्स, जानें क्या हैं मुख्य मांगें

Report By : ICN Network

मुंबई: ऐप-आधारित टैक्सी सेवाओं से जुड़े हजारों ड्राइवर मंगलवार, 15 जुलाई 2025 को आजाद मैदान में प्रदर्शन के लिए एकत्र हुए। ओला और उबर के ड्राइवरों ने किराया दरों में पारदर्शिता और गिग वर्कर्स के अधिकारों की मांग को लेकर राज्यव्यापी हड़ताल का आह्वान किया। इस विरोध में महाराष्ट्र भर से आए ड्राइवरों के साथ ही फूड डिलीवरी ऐप्स से जुड़े गिग वर्कर्स ने भी भाग लिया।

प्रदर्शन के केंद्र में ये थीं प्रमुख मांगें:

  1. ऐप-बेस्ड टैक्सियों का किराया मीटर वाली कैब्स के समान किया जाए।
  2. बाइक टैक्सियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए।
  3. कैब और ऑटो परमिट की सीमा निर्धारित की जाए।
  4. ड्राइवरों के लिए एक कल्याण बोर्ड सक्रिय किया जाए।
  5. ‘महाराष्ट्र गिग वर्कर्स एक्ट’ को तत्काल लागू किया जाए।
प्रदर्शन कर रहे एक ड्राइवर ने बताया, “बाइक टैक्सी ऐप्स पर बैन के बावजूद वे खुलेआम चल रहे हैं। ट्रांसपोर्ट विभाग कार्रवाई नहीं कर रहा, जिससे ड्राइवरों का भरोसा टूट रहा है।” वहीं नागपुर से आए एक अन्य ड्राइवर ने कहा, “कैब एग्रीगेटर्स लगातार हमें धमकाते हैं और कमीशन काटते हैं, यह शोषण अब बर्दाश्त नहीं होगा।”

हड़ताल के चलते मुंबई में कई यात्रियों को बीच रास्ते में अपनी यात्रा रोकनी पड़ी। विक्रोली एलबीएस रोड पर यात्री सिकंदर शेख ने बताया, “कुछ लोगों ने जबरन हमारी कैब रुकवाई और ड्राइवर को धमकाकर यात्रा बीच में ही बंद करवाई। उन्होंने कहा कि हड़ताल है, अगर बात नहीं मानी तो गाड़ी तोड़ देंगे।”

उरण इलाके में भी ऐसी ही स्थिति रही। एक महिला यात्री ने बताया कि ओला ड्राइवरों को दूसरे ड्राइवर धमका रहे थे कि कोई भी ग्राहक न ले। ऐसे में उन्हें काफी संघर्ष के बाद एक ऑटो मिला।

हड़ताल के दौरान यात्रियों के साथ हुई कथित बदसलूकी और जबरन कैब रोकने की घटनाओं ने शहर में कानून व्यवस्था और यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

प्रदर्शनकारी ड्राइवरों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं की जाती, वे आंदोलन जारी रखेंगे।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *