लोक निर्माण विभाग के मंत्री प्रवेश वर्मा ने शनिवार को नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में पानी की समस्या की जड़ बेहद पुरानी पाइपलाइन प्रणाली है जिसे दशकों से बदला ही नहीं गया। कई इलाकों में लोगों को गंदा पानी मिल रहा है क्योंकि यहां 40 से 80 साल पुरानी पाइपलाइनों से जलापूर्ति की जा रही है।
आप सरकार ने एक भी नई पाइपलाइन नहीं डाली। लोगों की सबसे बुनियादी जरूरत साफ और सुरक्षित पेयजल को नजरअंदाज कर दिया गया। अब भाजपा सरकार ने आते ही इस दिशा में ठोस कदम उठाने शुरू कर दिए हैं और पूरे दिल्ली में जल व सीवर व्यवस्था के पुनर्निर्माण की योजना पर काम शुरू हो चुका है। हम दिल्ली के लिए नया मास्टर प्लान बना रहे हैं। नई पाइपलाइनों के लिए बजट व टेंडर पास हो चुके हैं। कुछ जगहों पर काम भी शुरू हो गया है। हमारी सरकार सिर्फ पांच माह पुरानी है लेकिन एक साल में दिल्ली की तस्वीर बदलकर रख देंगे।