सेक्टर ओमीक्रोन की सर्विस रोड पर पड़ने वाली कई सोसाइटी के लोग अवैध दुकानों से परेशान हैं। निवासियों का आरोप है कि अवैध दुकानों के कब्जे के कारण लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है। एल्डिको मिस्टिक ग्रीन ऑनर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अनिल मिश्रा ने बताया कि मुख्य सर्विस रोड पर सुपरटेक सीजार, एल्डिको मिस्टिक ग्रींस सोसाइटी के अलावा लाल अथॉरिटी बिल्डिंग जैसी कई सोसाइटियां हैं।
अंधेरे के कारण सर्विस रोड पर डर का माहौल बन रहता है। इन सोसाइटियों के लिए एकमात्र पार्क सुपरटेक सीजार सोसाइटी के बगल में है। जहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। पूरे पार्क में एक भी लाइट की व्यवस्था नहीं है। शाम के समय पार्क में घूमने से लोग परहेज करते हैं।इतने बड़े पार्क में एक भी लाइट नहीं होने से असामाजिक तत्वों का अड्डा बना रहता है। मुख्य सड़क किनारे टूटे हुए डिवाइडर, अवैध कट से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।