• Mon. Jul 21st, 2025

NEET UG 2025 Counselling: NMC ने देशभर के संस्थानों का सीट मैट्रिक्स किया जारी

मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) की ओर से ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों/ डीम्ड यूनिवर्सिटी/ सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी में MBBS/ BDS/ B.SC (NURSING) की रिक्त सीटों के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया कल यानी 21 जुलाई से स्टार्ट होने वाली है। स्टूडेंट्स काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए 30 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकेंगे।

MCC ने राज्य के अनुसार सीट मैट्रिक किया जारीचिकित्सा परामर्श समिति की ओर से 19 जुलाई को राज्यों के अनुसार किन कॉलेजेस में कितनी सीटें रिक्त हैं, इसकी पूरी डिटेल नोटिफिकेशन जारी कर साझा की है। जारी अधिसूचना के मुताबिक कई राज्यों के ऐसे भी संस्थान हैं जिसमें प्रवेश के लिए एक भी सीट रिक्त नहीं है। इसके साथ ही कई संस्थानों में सीटों को बढ़ाया भी गया है। स्टूडेंट्स नीचे दिए पीडीएफ लिंक पर क्लिक करके सभी कॉलेज/ राज्यों के अनुसार सीट मैट्रिक्स चेक कर सकते हैं।

पहले चरण की काउंसिलिंग के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

1st राउंड डेट्सरजिस्ट्रेशन एवं पेमेंट 21 से 28 जुलाई 2025च्वाइस फिलिंग/ लॉकिंग 22 से 28 जुलाई 2025सीट आवंटन प्रक्रिया 29 से 30 जुलाई 2025रिजल्ट जारी होने की तिथि 31 जुलाई 2025रिपोर्टिंग/ ज्वाइनिंग की तिथि 1 से 6 अगस्त 2025संस्थानों द्वारा शामिल हुए छात्रों के डाटा का सत्यापन 7 से 8 अगस्त 2025

काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए इन दस्तावेजों की होगी जरूरतनीट यूजी काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए नीट स्कोरकार्ड, नीट एग्जाम का एडमिट कार्ड, 10वीं का प्रमाण पत्र और मार्कशीट, 12वीं का प्रमाण पत्र और मार्कशीट, आईडी प्रूफ (आधार/ पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट), आठ पासपोर्ट साइज फोटो, प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), निवास प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) आदि की जरूरत पड़ेगी।

इन डेट्स में पूरी होगी काउंसिलिंगएमसीसी की ओर से जारी किये गए काउंसिलिंग शेड्यूल के मुताबिक एडमिशन प्रक्रिया कुल 4 चरणों में पूर्ण की जाएगी। मुख्य काउंसिलिंग (AIQ कोटा) 21 जुलाई से स्टार्ट की जाएगी। डेट के अनुसार पहले चरण की काउंसिलिंग 21 जुलाई से 8 अगस्त तक, दूसरे चरण की काउंसिलिंग 12 अगस्त से 1 सितंबर तक, तीसरे चरण की काउंसिलिंग 3 सितंबर से 21 सितंबर तक और स्ट्रे वैकेंसी राउंड की काउंसिलिंग प्रक्रिया 22 सितंबर से 27 सितंबर 2025 तक पूर्ण की जाएगी।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *