नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-153 में 10 कॉरपोरेट भूखंडों की योजना आज लॉन्च की है। हर भूखंड का एरिया एक हजार वर्ग मीटर है। इस योजना में चार अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है।
इनका आवंटन ई-निलामी के जरिए किया जाएगा। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि कॉरपोरेट भूखंड से पहले व्यावासयिक और ग्रुप हाउसिंग भूखंड की योजना लॉन्च की जा चुकी है। व्यावासयिक भूंखड योजना आठ जुलाई से चल रही है। इस योजना के अंतर्गत सेक्टर-61, 62, 63, 96, 98, 108, 135 और 142 में व्यावसायिक भूखंड हैं। इस योजना में 30 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है।अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि इस बार कुछ भूखंड बिक सकते हैं। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-44 में एक ग्रुप हाउसिंग भूखंड की योजना को भी लॉन्च किया जा चुका है, इसमें 1 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है।