• Sun. Jul 27th, 2025

नौएडा की प्रमुख प्रगतिशील और आगामी परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

नौएडा की प्रमुख प्रगतिशील और आगामी परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सम्बंधित वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक में निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिए गए।

🔹 स्काईमार्क सैक्टर 98व GIP सैक्टर 18 के पास बन रहे वेण्डिंग/फूड ज़ोन Kiosks के आवंटन की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने और दक्ष एजेंसी के माध्यम से निष्पादन के निर्देश।

🔹 सैक्टर18 में तिकोना पार्क की LED लाइटिंग व सौंदर्यीकरण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश।

🔹 नौएडा स्टेडियम सैक्टर 21A में कॉफी हाउस निर्माण हेतु CAPEX मॉडल पर RFP प्रस्तुत करने के निर्देश।

🔹 सैक्टर 123 में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के कार्य में गति लाने के निर्देश।

🔹 सैक्टर 51/52 मेट्रो स्टेशन के बीच फुटओवर ब्रिज का निर्माण कार्य सितम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश।

🔹 सैक्टर 167 लेक पार्क में हरित क्षेत्र और बच्चों के खेल क्षेत्र के साथ वाटर बॉडी निर्माण का निर्देश।

🔹 ग्राम सोरखा पुष्कर्णी तालाब में आगामी देवदीपावली आयोजन हेतु कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश।

🔹 सैक्टर 151A गोल्फ कोर्स के लिए शेष कार्य हेतु अलग से टेंडर आमंत्रण का निर्देश।

🔹 सैक्टर 96 प्रशासनिक भवन में सभी लिफ्ट ऑपरेशनल करने वर्षा सुरक्षा प्रावधान और फर्नीचर प्रस्तुति की समीक्षा।

🔹 कार्यों की निविदा प्रक्रिया के डिजिटलीकरण हेतु PRAHARI App को शीघ्र लागू करने के निर्देश।

🔹 चिल्ला एलिवेटेड रोड में घटिया स्टील उपयोग पर असंतोष और सम्बंधित संस्था को नोटिस जारी करने का निर्देश।

🔹 भंगेल एलिवेटेड रोड में देरी पर पेनल्टी लगाकर समयवृद्धि देने के निर्देश।

🔹 हिण्डन नदी पुल सैक्टर 146/147 निर्माण शीघ्र पूर्ण कराने हेतु संबंधित एजेंसी को निर्देश।

🔹 23 जुलाई की बारिश के बाद जलभराव के स्थलों की रिपोर्ट मांगी गई और IIT जैसी विशेषज्ञ संस्था से ड्रेनेज सर्वे कराने के निर्देश दिए गए।

🔹 बैठक के उपरांत GIP और सैक्टर 128 स्थित क्लॉक टावर स्थल का निरीक्षण किया गया। 15 अगस्त तक कार्य पूर्ण करने और एक्सप्रेसवे के दोनों अंडरपास स्थलों पर निर्माण शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *