अंतरंग उत्सव में पारंपरिक की प्रस्तुति ने बांधा समा समांइंडियन इंटरनेशल सेंटर नई दिल्ली में रविवार को अंतरंग उत्सव का आयोजन किया गया । यह आयोजन प्रभांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स और आईआईआईएसडीईएस के सहयोग से किया गया।जिसकी अगुवाई सेक्टर ७० पैन ओएसिस निवासी नृत्यांगना डॉ.प्रभा दुबे की अगुवाई में किया गया जिसमें कलाकार छात्राओं ने प्रस्तुतियां दी व नृत्यों से समां बांध दिया।
इस दौरान पद्म श्री नलिनी और कमलिनी ने बच्चों को पुरस्कार दिया और प्रभा के इस प्रयास की सराहना की इस दौरान गौरव गुप्ता व मध्यप्रदेश सरकार के एमएलए राजेन्द्र भारती समेत कई अतिथि मौजूद रहे।