• Mon. Jul 28th, 2025

नोएडा: थाना सेक्टर-24 पुलिस व स्नैचिंग करने वाले बदमाश के बीच हुई मुठभेड

थाना सेक्टर-24 पुलिस द्वारा सेक्टर-11 नोएडा में चेकिंग की जा रही थी, तभी सेक्टर-56 की तरफ से मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध प्रतीत होने पर रुकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति द्वारा अपनी मोटरसाइकिल मोड़कर भगाने का प्रयास करने लगा।

पुलिस ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति का पीछा किया गया तो मोटरसाइकिल असंतुलित होकर खंबे से टकरा कर गिर गयी। बदमाश द्वारा अपने आप को घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया।

पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्रवाई में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।

घायल बदमाश की पहचान आमिर उर्फ दानिश पुत्र तुफैल अहमद निवासी शहीद नगर, थाना साहिबाबाद, गाजियाबाद वर्तमान पता पुरानी सीमापुरी, शाहदरा, दिल्ली, उम्र करीब 36 वर्ष के रूप में हुई है। घायल बदमाश के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 खोखा कारतूस व 01 जिंदा कारतूस .315 बोर, घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाइकिल स्प्लेंडर व पचास हजार पांच सौ (50,500) रुपये नगद बरामद किये गये है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *