ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित इरोस संपूर्ण सोसाइटी के लोगों ने रविवार को बिल्डर प्रबंधन के सेल्स ऑफिस में जाकर प्रदर्शन किया। आरोप है कि प्रबंधन द्वारा उनकी सुविधाओं में कटौती की जा रही है। शशिधर भट्ट ने बताया कि परिसर में हजारों परिवार रह रहे हैं, लेकिन लोगों को मूलभूत सुविधाएं तक ठीक से नहीं मिल रही है। सोसाइटी में बिजली की समस्या इस समय लोगों को सबसे अधिक परेशान कर रही है। बिजली की समस्या बढ़ती जा रही है। लाइट न आने पर डीजी का संचालन भी नहीं किया जाता है, जिससे लोगों को और अधिक परेशानी होती है। वहीं, कॉमन एरिया का बिजली चार्ज दोबारा लिया जा रहा है, जिस पर रोक लगनी चाहिए।