सेक्टर-107 स्थित ग्रेट वैल्यू शरणम सोसाइटी निवासियों ने खराब रखरखाव को लेकर नाराजगी जताई है। निवासियों ने बिल्डर पर कई आरोप भी लगाए हैं। रविवार को आयोजित अमर उजाला संवाद में उन्होंने कहा कि बिल्डर की ओर से सभी फ्लैट निवासियों से हर महीने रखरखाव शुल्क के नाम पर भुगतान लिया जा रहा है लेकिन सोसाइटी की हालत जर्जर होती जा रही है। जगह-जगह से प्लास्टर टूटकर गिर रहा है। किसी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है।सोसाइटी निवासियों ने बताया कि यहां पर 17 टावर हैं। जिनमें 1440 फ्लैट हैं। वर्ष 2016 से लोगों ने यहां रहना शुरू कर दिया है। सोसाइटी को बिल्डर ही चला रहा है लेकिन रखरखाव के नाम पर कोई काम नहीं हो रहा है। एसटीपी, डब्ल्यूटीपी सही नहीं चल रहे हैं। फायर फाइटिंग सिस्टम ठीक नहीं है। रोजाना लिफ्ट फंसने की घटनाएं हो रही हैं। बिजली का लोड बहुत कम है और घरों में एसी भी सही से नहीं चल पा रहे हैं। बेसमेंट में पानी का रिसाव हो रहा है। पिलर में दरारें आ रही हैं और टावरों की दीवारों पर सीलन होने की वजह से प्लास्टर गिर रहा है।
निवासी स्ट्रक्चरल ऑडिट की मांग कर रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। निवासियों ने आरोप लगाया कि बिल्डर ने रास्ता बनाने के लिए ग्रीन बेल्ट से कई पेड़ कटवा दिए हैं। पिछले छह महीने से सोसाइटी की गोल्फ कार्ट बंद कर दी है। निवासियों ने बिल्डर पर अतिरिक्त एफएआर (फ्लोर एरिया रेशियो) लेने का आरोप भी लगाया है। बताया कि अतिरिक्त एफएआर के नाम पर बिल्डर ने निवासियों से धोखे से दस्तखत करवा लिए थे और निवासियों को इस बारे में कुछ पता नहीं था। जब निवासियों को अतिरिक्त एफएआर के बारे में पता चला तो एओए की ओर से कोर्ट में याचिका दायर कर दी गई है।