• Wed. Jul 30th, 2025

गलत रूट डायवर्जन से बढ़ी दिल्ली वालों की टेंशन

नई दिल्ली के गोल मार्केट में वीर सिंह मार्ग के बंद होने से यातायात की समस्या बढ़ गई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि गलत रूट डायवर्जन के कारण जाम लगता है जिससे स्कूली बच्चे और दफ्तर जाने वाले लोग परेशान हैं। ट्रैफिक पुलिस और एनडीएमसी से समाधान की मांग की गई है साथ ही वैकल्पिक पार्किंग स्थलों के सुझाव भी दिए गए हैं।

दिल्ली में गोल मार्केट स्थित वीर सिंह मार्ग छह माह के लिए बंद होने और गलत रूट डाइवर्जन प्लान लागू होने से स्कूली बच्चों, अभिभावकों और स्थानीय दुकानदारों की कई गुना परेशानी बढ़ा दी है।वहीं, यहां के स्थानीय आरडब्ल्यूए और मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों का आरोप है कि यहां सुबह और दोपहर को वाहनों का भीषण जाम लगता है। ऐसे में स्कूली छात्राओं और दफ्तर जाने वाले लोग घंटों जाम में फंसकर अव्यवस्थित रास्तों से होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचते है।

उधर, इसको लेकर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए ट्रैफिक पुलिस और एनडीएमसी पार्किंग व्यवस्था प्रबंधक को पत्र लिखकर जल्द समस्या के समाधान की मांग की है।नागरिक कल्याण समिति कन्फेडरेशन आफ आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष प्रीतम धारीवाल ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस और एनडीएमसी द्वारा कालीबाड़ी मार्ग से आने वाले ट्रैफिक को गलत दिशा में मोड़ दिया गया है। जिस कारण पेशवा रोड, स्कूल लेन, डाक्टर लेन सहित आसपास के मार्गों पर भीषण जाम की स्थिति बन गई है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *